बिहारशरीफ, दिसम्बर 7 -- स्काउट एंड गाइड के कार्यक्रम में जिले के छात्रों ने लहराया परचम फोटो चेवाड़ा01- कार्यक्रम में सफल होकर लौटे छात्रों को सम्मानित करते डीईओ तनवीर आलम व अन्य। चेवाड़ा, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित सात दिवसीय स्काउट एंड गाइड के डायमंड जुबली एवं 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी कार्यक्रम में जिले के छात्रों ने कमाल किया है। वापस लौटने पर डीईओ समेत शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों ने सफल छात्रों को सम्मानित किया है। सात दिवसीय कार्यक्रम 23 से 29 नवंबर तक हुआ। इसमें देश के सभी राज्यों के प्रतिभागियों के साथ ही 16 अलग-अलग देशों के स्काउट एंड गाइड शामिल हुए थे। शेखपुरा से 10 गाइड (छात्राएं) एवं सात स्काउट (छात्र) के साथ स्काउट-गाइड के जिला कंटिजेंट लीडर मनीष कुमार, नविता कुमारी समेत 19 सदस्यीय टीम 21 नवंबर को लखनऊ गय...