सोनभद्र, फरवरी 27 -- सोनभद्र। नगवां ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय चेरुई में चल रहे तीन दिवसीय स्काड और गाइड का समापन हो गया। इस दौरान बच्चों को स्काउट-गाइड प्रार्थना, झंडा गीत, नियम प्रतिज्ञा, स्काउटिंग इतिहास की जानकारी दी गई। समापन समारोह में ब्लाक स्काउट मास्टर नगवां ने कहा कि स्काउटिंग से देशभक्ति और समाजसेवा की भावना विकसित होती है। इससे आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान बढ़ता है। शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। स्काउट-गाइड के प्रशिक्षण में बच्चों को स्काउट-गाइड प्रार्थना, झंडा गीत, नियम प्रतिज्ञा, स्काउटिंग इतिहास, सिद्धांत, चिह्न, सलामी, बाया हाथ मिलाना, स्काउटिंग वर्दी, राष्ट्रीय ध्वज, स्काउटिंग ध्वज, अनुशासन सेवा कार्य, हाईक बिना बर्तन के भोजन बनाने, टेंट लगाने, छह प्रकार की गांठे बनाने एवं अन्य गतिविधियों को सीखाया गया। मुख्य...