बदायूं, सितम्बर 21 -- रामकली कन्या इंटर कॉलेज भूड़ा भदरौल में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। बच्चों ने तंबुओं का शहर बसाया, गेट पर मनमोहक रंगोली और प्रेरणादायी झांकियां तैयार कीं। शिविरार्थियों ने बिना बर्तनों के भोजन बनाकर आत्मनिर्भरता और संघर्षशील जीवन का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग राष्ट्र निर्माण की पाठशाला है। जहां बच्चे अनुशासन, संघर्ष और सेवा की भावना सीखते हैं। यही युवा भविष्य में देश के प्रहरी और श्रेष्ठ नागरिक बनेंगे। प्रबंधक आशुतोष सक्सेना ने कहा कि इस शिविर ने बच्चों में आत्मविश्वास और संगठन क्षमता को और मजबूत किया है। प्रतियोगिताओं में गाइड वर्ग से रानी लक्ष्मीबाई कंपनी ...