हाजीपुर, जून 21 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र बिहार राज्य भारत स्काउट एवं गाइड पटना की ओर से छपरा सारण में आयोजित राज्य स्तरीय योगा उत्सव में वैशाली जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज को योग अन्य सामाजिक और स्काउटिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शुक्रवार को सम्मानित किया। बिहार सरकार के माननीय कला एवं संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज को सम्मान प्रदान किया। इस मौके पर बिहार राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के सभापति उदय शंकर प्रसाद सिंह, अवधेश कुमार सिंह, चंद्रभूषण कुमार, हरेंद्र प्रसाद सिंह, राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार सहित पूरे बिहार के स्काउट गाइड के पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...