कौशाम्बी, मई 26 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन केनवार में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश कौशांबी के तत्वावधान में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रथम व द्वितीय सोपान जांच शिविर का समापन सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य राम किरण त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक बृजेंद्र ने मुख्य अतिथि को स्कॉर्फ पहना करके स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने स्काउट गाइड को बताया कि स्काउट गाइड से छात्र-छात्राओं का शारीरिक, मानसिक, शैक्षिक समेत सर्वांगीण विकास होता है। साथ ही नि:स्वार्थ भाव से सहयोग की भावना उत्पन्न होती है। किसी भी प्रकार की आपदाओं में स्काउट गाइड सहयोग करने में पूरी तरह से तत्पर रहते हैं और किसी भी प्रकार की आपदाओं में स्काउट गाइड सेवा और सहयोग की भावना से हमेशा तैयार रहते हैं। उनके द्वारा कम से कम ...