कुशीनगर, मई 12 -- कुशीनगर। बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के साथ समाज सेवा, देश प्रेम और एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए समस्त विद्यालयों में स्काउट गाइड की अनिवार्य शिक्षा दी जाती है। इसके तहत बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए विद्यालय के एक अध्यापक या अध्यापिका को प्रशिक्षित किया जाता है। यह बातें मुख्य अतिथि बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने रविवार को बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज कुशीनगर के सभागार में आयोजित एक दिवसीय बिग्नर्स कोर्स के दौरान कहीं। मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला मुख्यायुक्त गुंजन द्विवेदी के निर्देश पर कुशीनगर के 100 अध्यापक और अध्यापिकाओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण को संबोधित करते हुये कहा कि स्काउट से बच्चे एक आदर्श नागरिक करते हैं। उन्होंने स्काउटिंग के सेवा भाव और सदैव सकारात्मक सोच के साथ तत्पर रहने के लिए शिक्षकों को प्रेरित क...