रुडकी, नवम्बर 16 -- गुम्मावाला स्थित स्वामी दयानंद सरस्वती विद्यालय में रविवार को स्काउट एवं गाइड की ओर से प्रवेशिका शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शिविर में कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्काउटिंग की विभिन्न गतिविधियों का अनुभव प्राप्त किया। शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र उनियाल ने स्काउट ध्वज फहराकर किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक वैभव गौड़ ने प्रधानाचार्य को स्कार्फ और गूगल पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद प्रधानाचार्य उनियाल ने भी वैभव गौड़ को पट्टा एवं रुद्राक्ष माला पहनाकर सम्मानित किया। प्रशिक्षक वैभव गौड़ ने बच्चों को स्काउट एवं गाइड आंदोलन के महत्व, जिम्मेदारियों और समाज व राष्ट्र के प्रति उनकी भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर के दौरान विद्यार्थियों को कई रोचक गतिवि...