हाथरस, मई 15 -- स्काई हाथरस ने फाइनल मुकाबले को जीतकर ट्रॉफी पर किया कब्जा। हाथरस। आगरा रोड स्थित डीआरबी इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर लक्ष्य क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित ऑल इंडिया अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी दिन फाइनल मुकाबले में स्काई हाथरस ने हाथरस टाइटंस को 42 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। ऑल इंडिया अंडर -16 क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबले में स्काई हाथरस ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 9 विकेट खोकर 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया ।जिसमें तरुण बघेल ने शानदार 60 बोलों में नौ चौके व चार छक्कौ की मदद से 87 रन बनाए और अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। हाथरस टाइटंस की तरफ से भानु व लक्ष्य ने दो-दो विकेट प्राप्त किये। रनों का पीछा करने उतरी हाथरस टाइटंस की पूरी टीम 170 रन बनाकर ऑल आउट ह...