नई दिल्ली, जून 24 -- ऑफिस जाने वाली महिलाओं से लेकर कॉलेज जाने वाली लड़कियों तक खुद को स्टाइल करने के लिए तरह-तरह के आउटफिट्स का चुनाव करती हैं। गर्मी के मौसम में जिस आउटफिट को महिलाएं पहनना ज्यादा पसंद करती हैं वह है स्कर्ट या फिर ड्रेस। ये दोनों ही चीजें आरामदायक होने के साथ आपको स्टाइलिश लुक देने का काम करती हैं। इसे कम समय में फटाफट स्टाइल किया जा सकता है। वहीं स्कर्ट और ड्रेस हर ऑकेजन के मुताबिक अच्छी दिखती हैं। क्या आपने कभी गौर किया है कि स्कर्ट और ड्रेस के पीछे, आगे या फिर साइड में एक लंबा कट दिया होता है ये किस काम आता है? अगर नहीं जानते हैं तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं।स्कर्ट और ड्रेस में क्यों होता है कट ड्रेस या स्कर्ट के पीछे स्लिट आपको आसान मूवमेंट और चलने में मदद करती है। खासकर तब जब स्कर्ट टाइट फिट हो। अगर टाइट फिट स्कर...