नई दिल्ली, मार्च 28 -- अब तक हम सिर्फ ठंड के मौसम में लेयरिंग की बातें किया करते थे, पर इस बार गर्मी के मौसम में भी लेयरिंग की धाक रहने वाली है। पिछले कुछ समय में हुए फैशन शोज में डबल लेयर स्कर्ट ने धूम मचाई है और यह स्कर्ट अब आपके वॉर्डरोब की शान बढ़ाने वाली है। कैसे करें इस स्कर्ट का चुनाव और कैसे करें इसकी स्टाइलिंग, आइए जानें:रंग से न करें परहेज गर्मियों में चटक रंग के कपड़े फबते हैं। ऐसे में स्कर्ट भी मल्टी कलर नजर आने वाली है। इस तरह की स्कर्ट दो या दो से ज्यादा लेयर में नजर आने वाली हैं। रफल लेर्यंरग में इस स्कर्ट की हर लेयर अलग रंग की मिलती है। हां, आपको दो कॉन्ट्रास्ट रंगों में भी ऐसी लेयर वाली स्कर्ट देखने को मिलेगी। अगर कुछ साल पीछे जाएं तो ऐसी स्कर्ट खास चलन में थीं। हालांकि तब मोनोक्रोमैटिक लेर्यंरग का चलन था। इस तरह की रफेल वा...