लखनऊ, दिसम्बर 11 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता एसटीएफ के मुताबिक दिसंबर 2024 में एबॉट कंपनी ने फेंसेडिल सिरप बनाना बंद कर दिया। तब विभोर व अन्य ने सभी एजेन्टों से माल लेकर शुभम जायसवाल के नाम बनी फर्म शैली ट्रेडर्स को दे दिया था। इसके बाद अभिषेक व कुछ अन्य ने सौरभ त्यागी की मदद से स्कॅफ और ऑनेरेक्स कफ सिरप की तस्करी शुरू कर दी। इसी बीच एसटीएफ की सख्ती बढ़ने लगी तो वह लोग मोबाइल बंद कर अम्बाला में छिप गए थे। अमेरिका और आस्ट्रेलिया जाना चाहता था आरोपी आरोपी शुभम शर्मा ने एसटीएफ को बताया कि उसने इंटर तक पढ़ाई की है। वह वर्ष 2017 में दुबई चला गया था। दुबई पोर्ट वर्ल्ड में पोर्ट आपरेशनल ऑफिसर पद पर नौकरी की। वह अमेरिका या ऑस्ट्रेलिया जाना चाहता था। इसलिए भारत लौट आया था। यहां बड़े भाई अभिषेक के साथ उसकी मुलाकात विशाल व विभोर राणा से हुई। इन लोगों न...