आजमगढ़, सितम्बर 27 -- सगड़ी। क्षेत्र के जमीन हरखोरी धनछूला चन्नाराम कालिका मंदिर पर शनिवार को भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी। लोगों ने मां के स्वरूप स्कंदमाता के दर्शन पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन काफी चौकन्ना रही। मंदिर परिसर में पहुंचकर लोगों ने घंटा घड़ियाल के साथ धूप, अगरबत्ती, नारियल, चुनरी, प्रसाद आदि चढ़ाकर मां स्कंद माता की पूजन अर्चन कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। जबकि मंदिर पर प्रसाद के रूप में देसी घी की तहरी बनाकर भक्तों ने प्रसाद के रूप में चढ़ाया। मंदिर के गरुड़ वृक्ष के नीचे विराजमान माता कालिका का दर्शन पूजन कर श्रद्धालु निहाल हो गए । मान्यता है कि मंदिर पर सच्चे मन से जो भी मुरादे मांगी जाती हैं वह माता कालिका अवश्य पूरी करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...