नोएडा, सितम्बर 19 -- नोएडा। सेक्टर-56 के सामुदायिक केंद्र में चल रही श्रीमद भागवत कथा का आज हवन यज्ञ और प्रसाद के साथ भागवत समापन होगा। यहां श्रीराम रसयान सेवा संस्थान और आरडब्ल्यूए की ओर से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। शुक्रवार को कथा में आचार्य मनीष कौशिक महाराज ने कहा कि भागवत केवल ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है। यदि इसे प्रेमपूर्वक अपनाया जाए तो समाज में शांति, करुणा और दिव्यता स्थापित हो सकती है। उन्होंने कथा में एकादश स्कंध के उपदेश और सुदामा चरित्र का भावपूर्ण वर्णन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...