लखीसराय, सितम्बर 28 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शारदीय नवरात्र का पर्व जिले भर में श्रद्धा और भक्ति के माहौल के साथ मनाया जा रहा है। शनिवार को माता दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान और उत्साह के साथ की। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। वैदिक मंत्रोच्चारण, सप्तसती पाठ और भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना रहा। देर शाम की आरती में महिलाओं और श्रद्धालुओं की भारी संख्या में उपस्थिति रही। पंडालों और मंदिरों में सुंदर विद्युत सज्जा की गई है। जगह-जगह मां की आराधना को लेकर भक्ति गीत और भजन कीर्तन का आयोजन हो रहा है। बड़ी दुर्गा मंदिर में आचार्य महेन्द्र प्रसाद और छोटी दुर्गा मंदिर में पंडित परमानंद पांडेय के सान्निध्य में अनुष्ठान चल रहा है। वहीं, शहर के प्रमुख बजरंगबली मंदि...