रुडकी, अप्रैल 2 -- शहर और आसपास के क्षेत्र में बुधवार को माता के पंचम स्वरूप स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई। देवी के मंदिरों में दर्शन और पूजन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। शाम को मंदिरों में भक्तों ने कीर्तन कर माता के जयकारे लगाए। भक्तों ने माता को नारियल चुनरी भेंट कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की कतार लगना शुरू हो गई। बारी बारी से भक्तों ने माता के दर्शन कर विधि विधान से पूजा अर्चना की। नवरात्र के चलते शहर के दुर्गा माता मंदिर, पंचशील काली माता मंदिर, सिविल लाइन स्थित शिव मंदिर, अंबर तलाव स्थित माता मनकामेश्वरी आदि मंदिरों और कई प्रतिष्ठानों में विविध अनुष्ठान भी किए गए। मंदिरों में मां का भव्य शृंगार कर भव्य आरती की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...