प्रयागराज, सितम्बर 7 -- प्रयागराज संवाददाता। लायंस क्लब चिराग एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की ओर से रविवार को मुंशी राम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका में 100 स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि यह आयोजन श्रम को सम्मान देने का प्रतीक है। प्रयागराज के स्वच्छता प्रहरी पूरी दुनिया के लिए आदर्श और मॉडल बन चुके हैं। सभी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए प्रयागराज को स्वर्ग सा सुंदर बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी, कुमार नारायण, शिव मूरत गोले गुप्ता,पवन गोयल, सुनील केसरवानी, राजेंद्र गुप्ता,गौरव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...