मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सौ-सौ बेड के दो बड़े सरकारी अस्पतालों के रहने के बाद भी मुजफ्फरपुर में संस्थागत प्रसव सिर्फ 27 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। मई महीने में मुजफ्फरपुर के सभी सरकारी अस्पतालों से ज्यादा निजी अस्पतालों में गर्भवतियों ने प्रसव कराया है। मई में संस्थागत प्रसव अप्रैल से भी एक प्रतिशत कम रहा। अप्रैल में संस्थागत प्रसव 28 प्रतिशत था। मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल और श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में सौ-सौ बेड के मातृ शिशु अस्पताल हैं। इन अस्पतालों को सुरक्षित प्रसव के लिए ही खोला गया था। आठ प्रतिशत प्रसव हुए घर में, अस्पताल नहीं पहुंचायी गई गर्भवती रिपोर्ट के मुताबिक जिले में आठ प्रतिशत प्रसव घर में ही हुए। इनमें भी पांच प्रतिशत प्रसव डॉक्टर और नर्स ने, जबकि तीन प्...