कन्नौज, जून 15 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौ शैय्या अस्पताल में लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या के चलते व्यवस्थाएं बेपटरी हो रही है। हालत यह है कि तीमारदारों को जब बैठने के लिए स्टूल या बेंच नहीं मिलती है, तो वह जमीन पर ही बैठने को लेकर मजबूर हो जाते हैं। शनिवार को भी इमरजेंसी में मरीजों की काफी भीड़ थी। यहां तक कि बैठने के लिए एक भी बेंच तक खाली नहीं थी। ऐसे में तीमारदार भीषण गर्मी में पंखे की हवा के नीचे बैठने के लिए इधर-उधर जगह तलाशते रहे। जैसे-जैसे गर्मी और उमस बढ़ रही है। वैसे-वैसे अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक इस समय अस्पताल में पेट दर्द, बुखार, उल्टी और दस्त के मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं। गंभीर मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। लगातार अस्पताल में बढ़ते मरीजों की संख्या के चलत...