लखनऊ, सितम्बर 7 -- सरोजनीनगर में कानपुर रोड चुंगी पर रविवार तड़के 100 से भी तेज रफ्तार से एसयूवी (थार) दौड़ा रहे चालक ने 65 वर्षीय शोभा को टक्कर मार दी। इससे वह उछलकर दूर गिरीं। इसके बाद अनियंत्रित गाड़ी गुमटी तोड़ती हुई होटल में जा घुसी। हादसे में शोभा गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक और उसके साथी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक थार कानपुर रोड से आ रही थी और एलडीए की ओर जा रही थी। रफ्तार 100 से भी तेज थी। चालक ने करीब 5:30 बजे तड़के सड़क पार कर रहीं शोभा को टक्कर मारी। इससे वह उछलकर करीब 10 फीट दूर गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके बाद अनियंत्रित एसयूवी लोहे की गुमटी में टक्कर मार कर न्यू हिंद होटल में जा घुसी। गनीमत रही कि घटना के समय होटल और गुमट...