देवरिया, जून 6 -- देवरिया, निज संवाददाता जिले में संचालित होने वाले परिषदीय विद्यालयों में 100 से कम नामांकन वाले 58 विद्यालयों के अनुदेशकों को नोटिस जारी किया गया है। जिले में कुल 2121 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। जिनमें 730 उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय शामिल है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव के नामांकन की समीक्षा में 58 उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में नामांकन 100 से कम मिला है। विद्यालयों में नया शैक्षिक सत्र शुरू होने के दो माह बाद भी 58 विद्यालयों में 100 तक नामांकन नहीं पहुंच पाया है। नामांकन संख्या कम होने के लिए संबंधित अनुदेशकों को जिम्मेदार माना गया है। बीएसए शालिनी श्रीवास्तव की समीक्षा में उक्त विद्यालयों में नामांकन संख्या 100 से कम पाया गया। इसके बाद बीएसए ने जिले के 58 उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्या...