गाज़ियाबाद, फरवरी 15 -- गाजियाबाद। जिले की तीनों तहसीलों मे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इसमें कुल 135 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से सिर्फ 13 का निस्तारण हो सका। सदर तहसील में शहर विधायक संजीव शर्मा ने समस्या सुनीं। मोदीनगर में डीएम ने शिकायतों का समय और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। सदर तहसील में विधायक संजीव शर्मा के समक्ष कुल 38 शिकायतें आईं। इनमें से छह का निस्तारण किया गया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जनता को सर्वोपरि मानते हैं और विकास प्राथमिकता है। उनकी मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान होना चाहिए। उन्होंने विकास कार्यों में कोताही न बरतने को कहा। मोदीनगर में तहसील में डीएम दीपक मीणा ने लोगों की शिकायत सुनकर जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान राज चौपले ...