गंगापार, दिसम्बर 11 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा के संयोजन तथा केसरवानी शिक्षा समिति के सहयोग से विद्यालय प्रांगण में एक नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ समिति के संस्थापक स्वर्गीय केदारनाथ गुप्त के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत शुरू किया गया। उक्त शिविर में 100 से अधिक रोगियों का नेत्र परीक्षण विद्यालय में किया गया। मनोहरदास नेत्र चिकित्सालय प्रयागराज की ओर से आए चिकित्सक डॉ. पीयूष पांडेय एवं डॉ. निखिल सचान के द्वारा आंख की जांच की गई। कुल 22 मरीजों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया गया। विद्यालय के उप प्रबन्धक सतीश केशरवानी उर्फ चुच्चू और विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. योगेंद्र सिंह ने रोगियों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...