लखनऊ, जून 13 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता बेतहाशा बढ़ती गर्मी के बीच बिजली के रिकार्ड मांग से शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। शहर का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं हैं जहां रात को बिजली न जा रही हो। इसके अलावा ट्रिपिंग और रह-रह कर होती रोस्टरिंग के कारण लोगों की रातों की नींद उड़ गई है। रात में भी पड़ रही भीषण गर्मी के कारण लोग तो ठीक से सो पा रहे हैं। शाम और दिन की कटौती से व्यापार चौपट हो रहा है। इससे नाराज आलमबाग नटखेड़ा के व्यापारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। बुधवार की रात को शहर के सौ से भी अधिक क्षेत्रों में बिजली संकट रहा। चार लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए। दुकान बंद कर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया- पांच दिनों से घंटों-घंटों गुल रही बिजली से आलमबाग नटखेड़ा रोड के व्यापारियों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा। दुकानें बंद कर युवा ...