प्रयागराज, जुलाई 5 -- लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती शनिवार को झूंसी के एक होटल में मनाई गई। समारोह में मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। वहीं विधानसभा में भी सौ सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. भीमराव आंबेडकर व रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। प्रधान महासचिव प्रवक्ता विकास पांडे ने भी विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने संजीव कुमार पांडे को मंडल अध्यक्ष प्रयागराज, वीरेंद्र कांत पांडे को मंडल प्रभारी व कमलेश तिवारी को पार्टी का जिला अध्यक्ष मनोनीत करने की घोषणा की। आशीष पासवान, जितेंद्र पासी, करण सोनकर, सर्वश्री पांडे, आलोक उपाध्याय, राध...