उरई, नवम्बर 8 -- उरई। भारतीय हॉकी के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कालपी रोड स्थित इंदिरा स्टेडियम में हॉकी बालक व बालिका प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बालक व बालिका संवर्ग की चार चार टीमों ने भाग लेते हुए प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में दोनों स्कूलों की टीमों इंिदरा स्टेडियम से हरा गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया। साथ ही प्रतिभागियों का उत्साहबर्धन किया। खास बात यह रही कि इंदिरा स्टेडियम उरई ने बालिका वर्ग में सनबैली पब्लिक स्कूल को 03-01से हराकर जीत दर्ज की। फाइनल मैच में बालक वर्ग में इंदिरा स्टेडियम ने राजकीय इंटर कालेज को 02-1 गोल से हरा दिया। एडीएम संजय कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कृ़त करते हुए हौंसला बढ़ाया। संचालन बाल क्रीड़ाधिकारी शैलेंद्र ...