औरंगाबाद, जुलाई 16 -- देव प्रखंड के बुधन बिगहा गांव के पास मंगलवार को सौ साल पुराना बरगद का पेड़ गिरने से बालूगंज-औरंगाबाद मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना देव थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और पेड़ हटाने का कार्य शुरू किया। स्थानीय निवासी डॉ. साजिद, विकास कुमार, विनोद यादव और राम केशव ने बताया कि दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जमीन ढीली हो गई थी, जिसके चलते पेड़ उखड़ गया। कई घंटों तक सड़क जाम रही। पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से मार्ग को बहाल कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...