कन्नौज, दिसम्बर 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। दिलू नगला गांव स्थित सौ शैय्या अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड ने स्वास्थ्यकर्मी की साइकिल चोरी करते एक चोर को पकड़ लिया। उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। सौ शैय्या अस्पताल में तैनात स्वास्थ्यकर्मी रमन ने अपनी साइकिल अस्पताल परिसर में खड़ी कर दी और अपने कार्य में मशगूल हो गया। इस बीच वहां पहुंचे साइकिल चोर कुंवरपुर करनौली गांव निवासी गोपाल वर्मा पुत्र नारद मुनी ने उसकी साइकिल वहां से चोरी के इरादे से उठाई, तभी वहां तैनात सुरक्षाकर्मी की उस पर नजर पड़ गई। उन्होंने साइकिल चुराकर ले जा रहे चोर को पकड़ लिया। इसके बाद डायल 112 पुलिस को सूचना कर उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने ले गई। मालूम हो कि अभी एक सप्ताह पहले ही अस्पताल आए एक वृद्ध मरीज की साइकिल चोरी हो गई थी। इस घटना से...