कन्नौज, अक्टूबर 27 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौ शैय्या अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट महीनों से खराब पड़ा है। आक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की जान खतरे में रहती है। हालत यह है कि मरीजों के लिए तीमारदारों को बाहर से सिलेंडर लाना पड़ता है। सबसे ज्यादा स्थिति शनिवार से लेकर सोमवार तक खराब रहती है। इन तीन दिनों में खास तौर पर चेस्ट और सांस रोग से संबंधित मरीजों की संख्या बहुत अधिक रहती है। शनिवार को रात करीब 8:30 बजे कई मरीज गंभीर हालत में थे, उन्हें ऑक्सीजन की सख्त जरूरत थी, लेकिन अस्पताल में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं थी। ड्यूटी पर मौजूद डॉ.संतोष मिश्रा ने परिजनों से कहा कि वह बाहर से ऑक्सीजन की व्यवस्था करें। मालूम हो कि तीन-चार महीने पहले भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी का मामला प्रकाश में आया था। खास बात तो यह है कि तब भी यहीं डाक्टर ड्यूटी पर तैनात थे,...