उन्नाव, दिसम्बर 7 -- उन्नाव। जनपद के बीघापुर स्थित सौ शैय्या अस्पताल को और हाईटेक किया जाएगा। जिसके तहत यहां अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएगी। जिनकी खरीद के लिए शासन ने 23.24 लाख का बजट स्वीकृत किया है। मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बीघापुर में सौ शैय्या अस्पताल संचालित है। हालांकि यहां कई अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों का अभाव है। ऐसे में मरीजों को कानपुर, लखनऊ के हायर सेंटरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। यह भागदौड़ मरीजों के स्वास्थ्य को तो प्रभावित करती ही है, साथ ही आर्थिक रूप से भी परेशान करती है। ऐसे में शासन ने सौ शैय्या अस्पताल को और हाईटेक करने की तैयारी शुरु की है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अस्पताल को आधुनिक उपकरणों से लैस करने के लिए 23 लाख 24 हजार 201 रुपये का बजट जारी किया है। इससे बीघापुर ...