कन्नौज, दिसम्बर 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौ शैय्या अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की मनमानी के चलते व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आ पा रही हैं। हालत यह है कि ओपीडी का समय भले ही 8 बजे का निर्धारित हों, लेकिन यहां 10 बजे बाद भी ओपीडी पूरी तरह संचालित नहीं हो पाती है। यहां सुबह आने वाले मरीजों को काफी समय बैठकर डॉक्टरों का इंतजार करना पड़ता है। शुक्रवार को डॉक्टरों के कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ जुटी हुई थी। दिलू नगला गांव स्थित सौ शैय्या अस्पताल की बेपटरी हुई व्यवस्थाएं अस्पताल प्रशासन की लाख कवायद के बाद भी पटरी पर नहीं आ पा रही है। हालत यह है कि यहां स्वास्थ्यकर्मी अपनी मनमानी कर रहे हैं। उसी का परिणाम है कि अस्पताल की ओपीडी खुलने का समय भले ही 8 बजे निर्धारित हो, लेकिन इसके बाद भी अस्पताल की ओपीडी 10 से पहले पूरी तरह नहीं खुल पाती है। ऐसे में...