लखीसराय, मई 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय स्टेशन व शहीद द्वार के पास सौ वर्ष पुरानी नवयुवक पुस्तकालय का रविवार को जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अभी पुस्तकालय में रखे पुराने किताब को सिरियली नंबर किया जा रहा है साथ ही सभी किताब का डाटा कंप्यूटर में अपलोड किया जा रहा है। शहीद द्वार के पास स्थित यह पुस्तकालय 100 वर्षों पुराना है। इस वर्ष इसकी सौवीं वर्षगांठ मनाई जानी है। डीएम ने कहा कि यह पुस्तकालय न सिर्फ अध्ययन के लिए, बल्कि शहर व जिले की समस्याओं पर चर्चा के लिए भी उपयुक्त स्थान है। उन्होंने इसे सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बताते हुए कहा कि इसे सम्मानपूर्वक संजोने और बेहतर उपयोग की आवश्यकता है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि पुस्तकालय के जीर्णोद्धार व विकास कार्यों के लिए दो पदों की स्वीकृति मि...