बरेली, अक्टूबर 27 -- मुख्यमंत्री के निर्देश पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने शहर में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक अहम निर्णय लिया है। अब प्राधिकरण क्षेत्र में 100 वर्ग मीटर से बड़े भवनों के नक्शे तभी स्वीकृत किए जाएंगे जब उनमें वर्षा जल संचयन (रेन वाटर हार्वेस्टिंग) की व्यवस्था होगी। इस व्यवस्था को सख्ती से लागू कर दिया गया है। यह व्यवस्था मुख्यमंत्री के वॉटर सेव-लाइफ सेव अभियान के तहत लागू की गई है। इसके तहत भवन निर्माण के दौरान निर्धारित मानकों के अनुसार वर्षा जल संचयन प्रणाली अनिवार्य रूप से स्थापित करनी होगी। शासन ने इसके लिए प्राधिकरण अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए मनिकंडन ने बताया कि नक्शा पास करते समय यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भवन में वर्षा जल संचयन की तकनीकी व्यवस्था पूरी तरह से मौजूद ...