मेरठ, नवम्बर 4 -- निबंधन विभाग ने करीब तीन करोड़ के किरायानामा में लाखों के स्टांप चोरी का खुलासा किया है। विभाग की जांच में पाया गया सिविल लाइन क्षेत्र के अभिकर्म बिल्डिंग में मात्र 100 रुपये के स्टांप पर करीब तीन करोड़ रुपये का किरायानामा कर दिया गया। विभाग को 11 लाख 71 हजार से अधिक का स्टांप चोरी किया गया। डीएम से संबंधित कंपनी के खिलाफ स्टांप चोरी का मामला दर्ज कराने की सिफारिश की गई है। एआईजी स्टांप नवीन शर्मा की जांच में पाया गया है अभिकर्म बिल्डिंग में रिलायन्स प्रोजेक्टस एंड प्रोपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेस लिमिटेड को तीन साल के लिए 1051.198 वर्ग मीटर जगह किराये पर दी गई है। तीन साल के लिए किराये की कुल राशि 2,92,95,000 तय की गई है। किरायानमा मात्र 100 रुपये के स्टांप पेपर पर की गई है, जो गलत है। जांच में 11,71,700 रुपये का स्टांप चोर...