पीलीभीत, नवम्बर 30 -- श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के वरिष्ठ भागवत भूषण प्रमोद पंत ने माता वैष्णो देवी मंदिर में कहीं जा रही श्रीराम कथा के विश्राम दिवस में आज सीता माता की खोज करते हुए श्री हनुमंत लाल सौ योजन समुद्र पार करके लंका पहुंचने की कथा कही। सत्संग के दौरान सुनाई कथा में बताया कि पवनसुत हनुमानय ने अशोक वाटिका में पहुंचकर सीता माता से भेंट की। इसके बाद सोने की लंका को जलाकर हनुमान ने रावण को अपनी शक्ति का अहसास कराया। राम नाम के प्रताप से वानर सेना ने समुद्र पर सेतु का निर्माण किया। लंका में पहुंचकर श्रीराम ने रावण सहित सभी राक्षसों का वध करके महाराज विभीषण को लंका का राजा बनाया। माता जानकी को साथ लेकर श्रीराम लक्ष्मण सहित अयोध्या पधारे। अयोध्या पहुंचने पर सभी अयोध्या वासियों ने दीपावली मनाई एवं श्रीराम का राज्याभिषेक किया गया। अय...