गुड़गांव, मई 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले में सौ मीटर से कम दूरी बने 15 प्राथमिक स्कूल बंद किया जाएगा। हरियाणा मौलिक शिक्षा के महानिदेशक की ओर से जिला शिक्षा विभाग से ऐसे स्कूलों की दो दिन में सूची मांगी गई है। शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय प्राथमिक और राजकीय कन्या प्राथमिक स्कूलों की सूची तैयार जा रही है। इनमें स्कूलों को मर्ज करके कन्या प्राथमिक स्कूलों को बंद किया जाएगा। हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक की ओर से शिक्षा विभाग को जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश में कुल 194 राजकीय प्राथमिक पाठशाला तथा राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला की दूरी 100 मीटर से कम है। इनकी सूची जिले के खंड स्तर पर तथा डीडीओ स्तर बनाए। इन स्कूलों की पुष्टि करवाये कि सूची में मौजूद है। जिले से संबंधितत है अथवा नही की पुष्टि/जांच करते हुए अप...