हल्द्वानी, जून 22 -- हल्द्वानी। ओलंपिक दिवस के पूर्व दिवस पर स्पोर्टस स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रतिभा दिखाई। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सुजल आर्य प्रथम, जितेश आर्य द्वितीय, विकास कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में विनय कुमार प्रथम, पुष्कर चंद द्वितीय, प्रिंस आर्य तृतीय जबकि 800 मीटर में पुष्कर चंद प्रथम, प्रिंस आर्य द्वितीय, विनय आर्य तृतीय स्थान पर रहे। वहीं गोला फेंक में सुजल कुमार प्रथम, करन आर्य द्वितीय और पीयूष कुमार तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में नविता आर्य प्रथम, खुशी आर्य द्वितीय, अंजू आर्य तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 400 मीटर दौड़ में नविता आर्य प्रथम, छाया आर्य द्वितीय, अंजली आर्य ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

ह...