पीलीभीत, अगस्त 3 -- लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज चंदिया हजारा की ओर से गांधी स्टेडियम स्थित तरणताल में जनपदीय विद्यालयी तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चयनित खिलाड़ी छह अगस्त को बरेली में प्रतिभाग करेंगे। तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में सिर्फ बालकों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कॉलेज पीलीभीत, एसएन इंटर कॉलेज पीलीभीत, सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज अमराकरोड़, सीएंडजे कलीनगर, डोरीलाल भीमसेन उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र, कंपोजिट स्कूल मीरपुर हररायपुर, और कंपोजिट विद्यालय नखासा शामिल रहे। प्रतियोगिता के अंडर-14 फ्री स्टाइल 50 मीटर में सोनू, मयंक, 100 व 200 मीटर फ्री स्टाइल में अंश मिश्...