बाराबंकी, नवम्बर 26 -- रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज मसौली में हुई ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता प्रतियोगिता में शामिल हुए परिषदीय विद्यालयों के बच्चे मसौली। रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज मसौली में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सौ मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में महक व बालक वर्ग ने शौर्य ने जीत दर्ज की। विशिष्ट अतिथि बीडीओ संदीप कुमार श्रीवास्तव व बीईओ जैनेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय ज्योरी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुत...