पीलीभीत, अक्टूबर 16 -- लालपुर। विकासखंड पूरनपुर की न्याय पंचायत शिवनगर के उच्च माध्यमिक विद्यालय लालपुर में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान शकुंतला देवी ने फीता काटकर किया। छात्र-छात्राओं ने खो-खो, कबड्डी, लंबी कूद, ऊँची कूद और दौड़ जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। नोडल संकुल शिक्षक महेश्वर दयाल ने बताया कि 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक स्तर पर बिहारीपुर के रोहित तथा बुढ़िया नौगवां की यज्ञवती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर में बिहारीपुर के विकास और नंदिनी ने बाजी मारी। उच्च प्राथमिक स्तर की 100 मीटर दौड़ में बिहारीपुर के गौरव और बैजूनगर की मोहिनी प्रथम स्थान पर रहीं। लंबी कूद प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर शिवनगर के...