पीलीभीत, नवम्बर 4 -- पीलीभीत। जूनियर हाईस्कूल टाह पौटा में सोमवार को जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने मार्चपास्ट की सलामी लेकर किया। उन्होंने 50 मीटर प्राथमिक स्तर की बालिका दौड़ को हरी झंडी दिखाकर खेल की शुरुआत कराई। प्राथमिक स्तर 100 मीटर दौड़ में कंपोजिट स्कूल बिथरा के बच्चे सबसे तेज दौड़े। शिवम प्रथम, रमपुरिया सिरसा के अमन द्वितीय रहे। 50 मीटर प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में बलदेवपुर की राधिका प्रथम, जौनापुरी की ज्योति द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में बलदेवपुर की सोनाक्षी प्रथम, बिलगवा की वंदना द्वितीय, 200 मीटर में बलदेवपुर की सोनाक्षी प्रथम विथरा की मोहिनी द्वितीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर में कंपोजिट स्कूल बेहरी की छाया प्रथम जौनपुरी की अंशु द्वितीय स्थान पर रहीं। जून...