रामपुर, अगस्त 30 -- भोट।राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान क्षेत्र के गुजरैला गांव में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया । विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। शुक्रवार को गुजरैला गांव में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 120 वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर मेरा भारत रामपुर के उपनिदेशक माहे आलम ने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ और मन को संतुलित रखते हैं, बल्कि अनुशासन, परिश्रम, टीम भावना और आत्मबल का भी संचार करते हैं।इसके बाद ग्रामीणों व विद्यार्थियों के बीच विविध खेल प्रतियोगिताओंं का आयोजन किया गया।प्रतियोगिताओं में कबड्डी का विशेष आकर्षण रहा।ज...