सीतापुर, नवम्बर 13 -- महमूदाबाद। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में युवा कल्याण विभाग द्वारा विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। विधायक आशा मौर्या ने खेलकूद स्पर्धा का शुभारंभ गुब्बारे उड़ाकर किया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की 100 दौड़ में अर्चना व बालक वर्ग में सचिन, 100 मीटर जूनियर वर्ग की दौड़ में बालक वर्ग में अमन यादव, बालिका वर्ग में वैभवी शुक्ला, सीनियर गत्रवर्ग में बालक में इमरान, बालिका वर्ग में पारुल, चार सौ मीटर सब जूनियर में बालक वर्ग में सचिन विश्वकर्मा, बालिका वर्ग में अर्चना, चार सौ मीटर जूनियर में बालक वर्ग में इमरान, बालिका वर्ग में मोंटी, आठ सौ मीटर सीनियर बालक वर्ग में आशीष कुमार, बालिका वर्ग में नेहा देवी को प्रथम स्थान हासिल हुआ। कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में संतोषी लाल इंटर कालेज व जूनियर वर्ग में सरदार वल्लभ भाई पटे...