सहारनपुर, अगस्त 30 -- हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद की स्मृति में दया चंद जैन इंटर कॉलेज में चल रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। अंबाला रोड स्थित दयाचंद जैन इंटर कॉलेज ने आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ शानदार प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल दिनेश गुप्ता ने बताया कि कक्षा 6 से 9 के बीच आयोजित 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गर्ल्स वर्ग में प्रथम साक्षी, बॉयज में प्रथम हिमांशु, कक्षा दसवीं से 12वीं के बीच 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम सृष्टि व आदित्य रहे। शतरंज प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं के आशीष सहगल प्रथम रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं की आयुषी प्रथम रही। लूडो प्रतियोगिता में प्रथम अंशु प्रथम रही जबकि बैलेंस दौड़ प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं के मयंक प्रथम स्थान ...