देवरिया, दिसम्बर 23 -- खुखुन्दू(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नरौली भीखम तेनुआ स्थित यूपी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को प्रधानाचार्य पवन कुशवाहा ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन का उद्घाटन बारीपुर मंदिर के उत्तराधिकारी गोपालदास व प्रबंधक सुरेंद्र कुशवाहा ने किया। इस दौरान 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता (बालक) में वीरता हाउस के कृष कन्नौजिया ने प्रथम स्थान, शांति हाउस के नवीन कुशवाहा ने द्वितीय स्थान व शौर्य हाउस के अमीश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बालिकाओं में शौर्य हाउस की संजना गुप्ता ने प्रथम, शांति हाउस की आरती चौहान व सत्य हाउस की संजना मौर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेमन रेस (बालक) में शांति हाउस के विराट कुमार शि...