आजमगढ़, मई 24 -- आजमगढ़,संवाददाता। मुबारकपुर क्षेत्र के गडेरूआ ओझौली मार्ग को आधा अधूरा सड़क बना छोड़ा दिया है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। इसे लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। मुबारकपुर मुहल्ला पर स्थित गडेरूआ ओझौली मार्ग का निर्माण दो साल पहले किया गया था। सड़क का निर्माण केडीएस सकूल बरडीहा से ओझौली पुल तक सड़क का निर्माण कराया गया है। केडीएस स्कूल से मुख्य सड़क तक करीब सौ मीटर बिना सड़क का निर्माण कराये ही ठेकेदार ने छोड दिया है। सड़क की स्थित यह है कि सड़क गिट्टिया गायब होकर जगह-जगह बडे बडे गड्ढे बन गए है। सड़क पर धूल उड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...