भभुआ, सितम्बर 19 -- दिव्यांगजन पैरा ओलंपिक में कैमूर के बच्चों ने सासाराम में दिखाया दमखम राज्य स्तरीय पैरा ओलंपिक सासाराम के फजलगंज स्टेडियम में हुआ आयोजित (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। राज्यव्यापी दिव्यांगजन पैरा ओलंपिक 2025 में कैमूर के बच्चों ने जिला का नाम रौशन किया है। रोहतास जिला के सासाराम स्थित फजलगंज स्टैडियम में प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें रोहतास और कैमूर के दिव्यांगजन प्रतिभागियों ने भाग लिया। मेडल जीतने वाले प्रतिभागियों में 100 मीटर रनिंग में अखलासपुर के बंटी तिवारी प्रथम, रोहन कुमार व रमेश कुमार को द्वितीय तथा पंकज कुमार बिंद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। हालांकि 800 मीटर की दौड़ में राहुल कुमार प्रथम तथा बंटी तिवारी को द्वितीय स्थान मिला। ऊंची कूद में राजेश चौधरी को प्रथम, संजीव कुमार को द्वितीय तथा मोहन सिंह यादव को ...