औरैया, नवम्बर 10 -- - संकुल स्तरीय बॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता भदसान में उत्साहपूर्वक सम्पन्न फोटो: 15 क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल छात्राएं। 16 प्रतियोगिता का शुभारंभ करते शिक्षक नेता व शिक्षकगण। अजीतमल, संवाददाता। अजीतमल क्षेत्र के संकुल भदसान में सोमवार को संकुल स्तरीय बॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ अरविंद राजपूत एवं ब्लॉक अध्यक्ष दीपक दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता की शुरुआत कबड्डी प्राथमिक स्तर के मुकाबले से हुई, जिसमें भदसान और छतरपुर की टीमों के बीच रोमांचक खेल देखने को मिला। 100 मीटर जूनियर बालक दौड़ में आदर्श भदसान प्रथम, मानव शाहपुर वेदी द्वितीय तथा कृष्ण गोपाल नगला सहतू तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 100 मीटर बालिका वर्ग में साक्षी भदसा...