खगडि़या, फरवरी 12 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के मानसी रेलवे मैदान में नशा मुक्त भारत के बैनर तले मंगलवार को आयोजित एक सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में शोभा कुमारी ने बाजी मारी। वही द्वितीय स्थान पर कोमल कुमारी व तृतीय स्थान पर मौसम कुमारी रही। प्रतियोगिता में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नशामुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत ने कहा कि विभिन्न माध्यम से नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिससे समाज के युवा और किशोर पीढ़ी नशे के मकड़जाल में ना फंसे। आज भारत की आम जनता नशे से परेशान है। इसकी रोकथाम के लिए सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए। प्रतियोगिता में सम्मानित अतिथि पूर्व मुखिया टुनटुन कुमार सिंह, एएसआई मानसी प्रमोद कुमार सिंह व बिहार पैनल रेफरी कैलाश कुमार पंडित के द्वारा उत्कृष्ट धाविका को मेडल, सभी प्...