खगडि़या, फरवरी 23 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के ऐतिहासिक मानसी रेलवे मैदान में नशा मुक्त भारत के बैनर तले शनिवार को आयोजित 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में टीकरामपुर की प्रतिभा कुमारी ने बाजी मारी। वही द्वितीय स्थान पर अंजलि कुमारी व तृतीय स्थान पर चकहुसैनी की लीजा भारती रही। आयोजक व नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत ने कहा कि इसके बाद अगले महीने मार्च में बालकों का नशा मुक्ति जागरूकता दौड़ प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने बाली टीकारामपुर की धाविका प्रतिभा कुमारी की तारीफ करते हुए कहा कि उक्त ग्रुप की सबसे कम उम्र की धाविका ने परचम लहराया है। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि चौथम विद्युत विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर अमित कुमार, विशिष्ट अतिथि बिहार पैनल के रेफरी कैलाश कुमार पंडित...