गाजीपुर, नवम्बर 16 -- गाजीपुर, संवाददाता। पुलिस लाइन के परिसर में रविवार को वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सौ मीटर, दो सौ मीटर की दौड़, रिले रेस, रस्सा कसी, कुर्सी दौड़, नींबू- चम्मच दौड़ आदि प्रतियोगिता एवं मनोरंजक खेल आयोजित किया गया। इसमें पुलिसकर्मी सहित उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। एसपी डा. ईरज रजा की पत्नी कल्याणी के निर्देशन में प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कहा कि पुलिस लाइन परेड ग्राउंड और क्रीड़ा स्थल में पुलिस परिवार के सदस्यों और बच्चों के शारीरिक और मानसिक क्षमता को विकसित करने के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। खेल प्रतियोगिता में सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में पहले स्थान पर शेखर, दूसरे स्थान पर आरूष और तीसरे स्थान पर अंश कुमार रहे। वहीं...